7 जून 2020

ओपनिंग बुकिंग में एयर इंडिया ने 22,000 से अधिक सीटें बेंची

वंदे भारत मिशन के चरण तीन के तहत एयर इंडिया ने 15 घंटे की ओपनिंग बुकिंग में 22,000 से अधिक सीटें बेंची । इसमें सबसे अधिक मांग  संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, यूके और यूरोप के चुनिंदा गंतव्यों के लिए थी। एयर इंडिया  ने  मिशन के तहत नए गंतव्यों के लिए अधिक सीटों को यथोचित रूप से  जोड़े जाने की सूचना दी है। एयर इंडिया की वेबसाइट पर  करीब  60 मिलियन हिट्स भी लगे , जोकि एक रिकॉर्ड है। भारी तादाद में वेबसाइट विजिट के कारण इसकी गति धीमी हो गई थी। इसी कारण कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने ट्वीट किया  कि एयर इंडिया की वेबसाइट डाउन थी और टिकट की खरीद नहीं कर पा रहे थे ।