24 अप्रैल 2020

उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को बापिस लाने में पुरजोर से लगे मुख्यमंत्री योगी

कोटा के बाद मुख्यमंत्री योगी अन्य प्रदेशों  में  फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को भी  बापिस  लाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री योगी  ने  राज्य के उन प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने  के आदेश दिए हैं  जो अन्य राज्यों में फंसे  हुए हैं । उन्होंने कहा  कि इन प्रवासियों को  14-दिवसीय संगरोध के लिए  आश्रय घरों और केंद्रों  में रखने  के बाद,  राशन किट तथा  1,000 रुपये के साथ उनके घरों में भेज दिया  जाएगा । यहाँ बतादें कि कोटा (राजस्थान) में पढ़  रहे 10,500  उत्तर प्रदेश  के छात्रों को मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य में वापस लाया गया था। उनकी बापसी  लिए लगभग 300 बसों को वहां भेजा गया  था।इन छात्रों को  14 दिनों के लिए उनके  घरों में खुद को संगरोध करने के लिए कहा गया है। ।