‘अप्सा’ और ' सिटी रेडिको' सक्षम भागीदारों को पुरुस्कृत करेंगे
प्रतियोगिता के लिये 24अप्रैल 2020 से 30अप्रैल2020 तक ई-मेल आई0डी0: ea@shankers.in ऐंट्रियों की प्राप्ति के लिये खुली रहेगी।
प्रतियोगिता के वर्गः-
प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की जाएगी-
पहला वर्ग कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5
दूसरा वर्ग कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9
तीसरा वर्ग कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12
लेखन प्रतियोगिता का विषयः-
प्रथम वर्गः (कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक) के लिये विषय-
”लॉकडाउन के दौरान हमारे खट्टे मीठे अनुभव“
द्वितीय वर्गः (कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक) के लिये विषय-
”प्रकृति के प्रति सम्मान ही कोरोना वायरस जैसी महामारियों से हमें भविष्य में बचाएगा।“
तृतीय वर्गः (कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक) के लिये विषय-
”लॉक डाउन समाप्ति के बाद हमारी कार्य संस्कृति में कैसे बदलाव होंगे“
लेखन प्रतियोगिता की भाषाः-
छात्र/छात्रा अपने भावों को स्वेच्छा से हिंदी अथवा अंग्रेजी में व्यक्त कर सकते हैं।
लेखन की शब्द सीमाः-
500 शब्द
लेखन की विधिः-
हस्तलिखित (कागज के एक ओर ही लिखें)
लेखन में प्रतिभागियों द्वारा दिया जाने वाला विवरणः-
विद्यार्थी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम।
लेख का प्रमाणन :--
प्रतिभागी द्वारा अपने लेख के अंत में माता-पिता के हस्ताक्षर द्वारा यह प्रमाणित किया जायेगा कि यह लेख उसका मौलिक लेख है, जिसे उसने स्वयं की हस्तलिपि में लिखा है।
पुरूस्कारः-
प्रत्येक वर्ग में 5 पुरूस्कार होंगे।
प्र्रथम पुरूस्कार - रू0 5000/-, द्वितीय पुरूस्कार - रू0 3000/- तृतीय पुरूस्कार - रू0 2000/- एवं दो सांत्वना पुरूस्कार रू0 1000/-
प्रतियोगिता के परिणामों के सम्बन्ध में निर्णायक मंडल का निर्णय अन्तिम होगा। निर्णायक मंडल की नियुक्ति ‘अप्सा’ द्वारा की जायेगी।
-प्रतिभागी अपने लेख को स्कैन करके या फोटो खींचकर ई-मेल आई0डी.: ea@shankers.in पर भेजें।
-अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं0-9412263072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
( मन मन्थन ' ताज सिटी के स्टूडैंट जुटेगे अब लेखन में ) |
आगरा:सैल्फी और म्यूजिकल प्रर्फोमेंस तक सीमित हो चुके आगरा के स्कूली छात्रों के लिये अभिव्यक्ति एवं दक्षता प्रदर्शन के लिये ‘अप्सा’ एवं आगरा सिटी रेडिको के द्वारा कई अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। प्रतियोगिता के रूप में ये सभी अवसर आन लाइन होंगे। फिलहाल इनकी शुरूआत स्टूडैंट्स को लेखन कार्य को प्रवृत्त करने के साथ की जा रही है।
प्रतियोगिता आयोजन के संबध में आधिकारिक जानकारी देने वाले परिपत्र में कहा गया है कि पढ़ना एक एसी आदत है जो कि ज्ञानबर्धन को प्रवृत्त कर व्यक्ति को बौद्धिक दृष्टि से विवेक पूर्व व विद्वान बनाती है। जिसके पिरणाम स्वरूप बातचीत और सटीक लेखन को प्रवृत्त होता है।
इसी सृजनशीलता को दृष्टिगत , विद्यार्थियों के रचनात्मक लेखन कौशल तथा विचारात्मक सृजन कौशल की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘अप्सा’ के द्वारा आगरा सिटी रेडिको के संयुक्त
तत्वावधान में एक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया है। लेखन एक विचार प्रक्रिया है और व्यक्त करने का एक उपकरण भी। आज जब सभी लोग लॉक डाउन के कारण घर में हैं, तो ऐसी परिस्थितियों में भी छात्रों को उनकी अभिव्यक्ति के लिए, उनके व्यक्तित्व का विकास करने के उद्देश्य यह अनोखी सकारात्मक पहल है।
सर्वश्री के0सी0 जैन (अध्यक्ष), डॉक्टर सुशील गुप्ता(उपाध्यक्ष) ,दीपेन्द्र शंकर (सचिव) आदि आोजकों से प्राप्त जानकारियों के अनुसार प्रतियोगिता का विवरण इस प्रकार है:--
प्रतियोगिता की समयावधिः-प्रतियोगिता के लिये 24अप्रैल 2020 से 30अप्रैल2020 तक ई-मेल आई0डी0: ea@shankers.in ऐंट्रियों की प्राप्ति के लिये खुली रहेगी।
प्रतियोगिता के वर्गः-
प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की जाएगी-
पहला वर्ग कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5
दूसरा वर्ग कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9
तीसरा वर्ग कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12
लेखन प्रतियोगिता का विषयः-
प्रथम वर्गः (कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक) के लिये विषय-
”लॉकडाउन के दौरान हमारे खट्टे मीठे अनुभव“
द्वितीय वर्गः (कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक) के लिये विषय-
”प्रकृति के प्रति सम्मान ही कोरोना वायरस जैसी महामारियों से हमें भविष्य में बचाएगा।“
तृतीय वर्गः (कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक) के लिये विषय-
”लॉक डाउन समाप्ति के बाद हमारी कार्य संस्कृति में कैसे बदलाव होंगे“
लेखन प्रतियोगिता की भाषाः-
छात्र/छात्रा अपने भावों को स्वेच्छा से हिंदी अथवा अंग्रेजी में व्यक्त कर सकते हैं।
लेखन की शब्द सीमाः-
500 शब्द
लेखन की विधिः-
हस्तलिखित (कागज के एक ओर ही लिखें)
लेखन में प्रतिभागियों द्वारा दिया जाने वाला विवरणः-
विद्यार्थी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम।
लेख का प्रमाणन :--
प्रतिभागी द्वारा अपने लेख के अंत में माता-पिता के हस्ताक्षर द्वारा यह प्रमाणित किया जायेगा कि यह लेख उसका मौलिक लेख है, जिसे उसने स्वयं की हस्तलिपि में लिखा है।
पुरूस्कारः-
प्रत्येक वर्ग में 5 पुरूस्कार होंगे।
प्र्रथम पुरूस्कार - रू0 5000/-, द्वितीय पुरूस्कार - रू0 3000/- तृतीय पुरूस्कार - रू0 2000/- एवं दो सांत्वना पुरूस्कार रू0 1000/-
प्रतियोगिता के परिणामों के सम्बन्ध में निर्णायक मंडल का निर्णय अन्तिम होगा। निर्णायक मंडल की नियुक्ति ‘अप्सा’ द्वारा की जायेगी।
-प्रतिभागी अपने लेख को स्कैन करके या फोटो खींचकर ई-मेल आई0डी.: ea@shankers.in पर भेजें।
-अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नं0-9412263072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।