21 अप्रैल 2020

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लि‍ये फाय रब्रि‍गेड के फायर टैंडर ने कि‍या छि‍डकाव


शासन के मानकों के अनुरूप सैनेटाइजेशन करवा सी एफ ओ जनता मे हुए प्रशंसि‍त

तीसरी मंजि‍ल तक फयर ब्रि‍गेड के 'फायर टैंडर 'ने कि‍या सैनेटाइजर का
 ' स्प्रे 
'सी एफ ओ श्री अक्षय रंजन शर्मा के साथ है डा शि‍रोमणी सि‍ह
आगरा: कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लि‍ये फायर ब्रि‍गेड के फायर टैंडर ने घटि‍या आजम  खां से लगे क्षेत्रों एवं मोतीलाल नेहरू रोड के सघन आबादी क्षेत्र में सैनेटाइजर का बडे पैमाने पर छि‍डकाव कि‍या। इस क्षेत्र में लोगों ने अब तक फायर ब्रि‍गेड की गाडि‍यों को अब तक आग लगने के मामले में पानी की बौछार करते हुए ही देखा था। जहां जहां होकर फायर टैंडर नि‍कला नागरि‍कों के द्वारा जमकर ताली बजाकर स्‍वागत कि‍या गया। दरअसल फयर ब्रि‍गेड भी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के अभि‍यान में शामि‍ल है।चीफ अग्निसमन ऑफिसर (CFO)  श्री अक्षय रंजन शर्मा ने सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा के द्वारा सैनेटाइजर छि‍डकवाने का उनसे अनुरोध कि‍या था। जि‍से कि‍ क्षेत्र के पार्षद डा शि‍रोमणी सि‍ह के द्वारा लॉकडाउन के बाद कुछ क्षेत्र सील कि‍ये जाने
की व्‍यवस्‍था में रहने से सैनेटाइजर के स्‍प्रे को तत्‍काल करवाये जाने की जरूरत को तस्‍दीक कि‍या गया था। 

'चलताऊ' नहीं 'मानक स्‍प्रे' :

छि‍डकाव के बाद श्री अनि‍ल शर्मा और पार्षद डा शि‍रोमणी सि‍ह ने सी एफ एस श्री अक्षय रंजन शर्मा का अभार जताया तथा कहा है कि‍ सरकार की कई एजैसि‍यां स्‍प्रे के काम में लगी हुई है कि‍न्‍तु शासन के जो मानक सैनेटाइजर के छि‍डकाव के हैं उनके अनुरूप अधि‍कांश सरकारी एजैसि‍यां घ्‍यान नहीं दे रही  जबकि‍ फायर  ब्रि‍गेड के द्वारा करवाया जा रहा  स्प्रे  अपने आम में 'मॉड्यूल' है। अंदर की बस्‍ति‍यों तक हुआ स्‍प्रे,अनि‍ल शर्मा
श्री शर्मा ने कहा कि‍ कई एजेसि‍यां तो अब भी मच्‍छर मारने की दबा 'ऐंटी लार्बा' को ही छि‍डक कर कोरोना वायरस से नि‍पटने में लगी हैं। सरकार को इस औपचारि‍कता को जनजीवन की सुरक्षा को दृष्‍टि‍गत रोकना चाहि‍ये तथा केवल सैनेटाइजर छि‍डकवाने को ही र्नि‍देश देना चाहि‍ये। उन्‍होंने कहा कि‍ सर्ववि‍दि‍त है कि‍ महानगर  में स्‍प्रे करने की सीमि‍त क्षमता है , इस लि‍ये अगर जाने अनजाने में भी कुछ मशीने फौगि‍ग या स्‍प्रे कर रही है तो यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को की जा रही मोर्चा बंदी को कमजोर करने वाला कदम है।

 ताली का हक केवल काम करने वालों का  

मोतीलाल नेहरू मुख्‍य मार्ग ही नहीं अंदर की बस्‍ति‍यों
 तक हुआ स्‍प्रे:अनि‍ल शर्मा
पार्षद डा शि‍रोमणी सि‍ह ने जनता से कहा है कि स्‍प्रे करने के काम में लगे हुए कर्मचारि‍यों का भरपूर सहयोग कि‍या जाये कि‍न्‍तु अगर सैनेटाइजर की जगह मच्‍छर मारने की दबा का छि‍डकाव होता पाया जाये तो उसकी जानकारी नगर नि‍गम या स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग के कंट्रेल रूम को जरूर पहंचा दी जाये। इस समय कोरोना संक्रमण को रोकने का अभियान  चल रहा है उसे ही बल दि‍या जाना है। एक अन्‍य जानकारी मे डा शि‍रोमणी सि‍ह ने कहा कि‍ उन्‍होंने अपने वार्ड में लेगों से कहा है कि‍ काम करने आने वाली टीमों का यथा संभव सहयोग कि‍या जाये ,अगर काम में खामी पायी जाये तो भी कि‍सी भी प्रकार का वि‍रोध नहीं कि‍या जाये। हां खामी की जानकारी सरकारी नोडल एजैंसी और कण्ट्रोल रूमो को जरूर दे दी जाये । यही नहीं अगर काम के नाम पर मनमानी की जाती पायी जाती है तो कार्यस्‍थल से रवानगी के समय टीम  को ताली बजाकर वि‍दा करना या न करना नागरि‍कों पर नि‍र्भर है।
स्‍प्रे शैड्यूल  की जानकारी जारी करें
सि‍वि‍ल सोसायटी के जर्नल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा ने कहा है कि‍ उपयुक्‍त हो अगर नगर नि‍गम और स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग अपने सैनेटाइजर के स्‍प्रे के कार्यक्रम  की जानकारी रोज जारी करें।