हर तीसरे दिन 'बघेल मॉड्यूल ' से करवाया जाता रहेगा सैनेटाइजर का छिडकाव
![]() |
| ( प्रो एस पी सिह बघेल ने पचास ट्रैक्टरों से शहर में छिडकवाए 'सैनेटाइजर' ) |
आगरा : सैनेटाईजेशन की बढती जरूरत को पूरा करने के लिये सांसद प्रो एस पी सिह बघेल ने अपने निवास से 50 से अधिक टै्रक्टरों को आगरा शहर के सभी 100 म्यूनिस्पिल वार्डों में सैनेटाइजर स्प्रे के लिये को हरी झण्डी दिखा रवाना किया।
हालांकि कई जन प्रतिनिधि और कौरोना की रोकथाम के लिये अपने स्तर से प्रयास में लगे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर कागजो की भरपायी न करपाने के कारण राशन कार्ड न बनवा पाने वाले के लिये निशुल्क भोजन पैकिटों के इंतजाम करवा रहे हैं। किन्तु सैनेटाइजर छिडकवाने की बृहद व्यवस्था अन्य किसी की तुलना में श्री बघेल के द्वारा ही की गयी है।
सांसद ने इस छिडकाव इंतजाम के लिये सरकार के किसी बजट पर कोयी भी भार नहीं डाला।यही नहीं अपने स्तर से अपने लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से उनकी आलू की फसल में दवा का छिड़काव हेतु प्रयोग किये जाने वाली मशीनों एवं ट्रैक्टरों की व्यवस्था कराते हुये अपने संसाधन से
डीजल, मास्क, खाने की व्यवस्था व सैनिटाइज के लिये सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा की भी व्यवस्था की।
एक दम बृहदस्तर पर हुआ यह छिडकाव बरबस ही शहर भर में काफी चर्चा में रहा । कईस् थानों पर तो नागरिको ने ट्रैक्टर चालको से अग्रह कर अपनी गलियो तक में दबा छिडक वायी। अपराह्न तक छिडकाव की यह व्यवस्था 'बघेल सैनिटाइज मॉडल“ के रूप में काफी चर्चा में रही।
'सूचना विभाग ' के प्रेस नोट के अनुसार श्री बघेल ने कहा हे कि सैनिटाइज का यह क्रमनियमित तीन दिन के अन्तराल पर तब तक कराया जायेगा, जब तक आगरा से कोरोना वायरस के मामले खत्म नहीं हो जाते। उन्होंने जनपदवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने का आग्रह करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना वायरस के प्रारम्भिक लक्षण दिखाई दे, वे लोग तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें।
