13 अप्रैल 2020

आगरा के गरीबों में बाँट रहा है 5000 भोजन प्रतिदिन सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट

ट्रस्‍ट और सेवा भारती की कि‍चि‍न )

एक अभि‍यान जि‍ससे 'आगरा 'को रही सच्‍ची राहत मि‍ली

आगरा: आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री पूरन डावर ' कोरोना वायरस '   लॉक डाउन के समय अपने ट्रस्‍ट के माध्‍यम  से अपने कई अन्‍य सहयोगि‍यों के साथ आगरा के जनजीवन की रक्षा के लिए जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं। सक्षम डावर मेमोरियल  ट्रस्ट और सेवा भारती द्वारा संचालित अंतयोदय अन्नपूर्णा से वायरस  त्रासदी में अपनी सेवा जारी रख कर 5000 से अधिक भोजन प्रतिदिन प्रशासन के माध्यम से  बाँट रही है .सेवा भावना से जुड़े अनेक सेवा जनो का सहयोग मिला है इस ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी श्री पूरन डावर  के निर्देशन में कार्य चल रहा है।  इससे पूर्व श्री  डावर ने आगरा मिशन भोजन सबके लिए चलाया हुआ है। जिसमें आगरा में 11 वेनें  दस रूपये में घर जैसा  खाना उपलब्ध कराती हैं।
यहाँ बतादें कि 1947 में दर्दनाक विभाजन के बाद श्री पूरन डावर का परिवार पाकिस्तान से आगरा आया था । उस समय उनके परिवार का भोजन के लिए कठिन और दैनिक संघर्ष का दौर शुरू हुआ था । पुरनजी इसे कभी भूले नहीं हैं ,इसी कारण वह हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए आगरा में भावुक देखे जा सकते हैं।
( समाजसेवी पूरन डावर )
वैसे श्री पूरन डावर एक उद्यमी होने के साथ सामाजि‍क सरोकारों से भी स्‍वयं को सीधे तौर पर जुडा हुआ मानते हैं। मौजूदा दौर में स्‍वच्‍छता और सस्‍ता भोजन सबको उपलब्‍ध करवाना उनकी प्राथमि‍कता में है। कि‍सी  भी जरूरत की उपलब्‍धता को नि‍शुल्‍क उपलब्‍ध करवाने को मेहनत करके कमाने की भारतीय कार्य संस्‍कृति के
वि‍रुद्ध मानते हैं। यही कारण है कि‍ जनस्‍वास्‍थ्‍य की कसौटी पर खरा ,भोजन ‍ उनका ट्रस्‍ट दस रुपये की कीमत पर उपलब्‍ध करवा रहा है।

अब दस रुपये भी नहीं :

यह बात अलग है कि‍ मौजूदा कोरोना संक्रमण के दौर में अब आगरा में मेहनत करके कमाने
वाले एक वर्ग के लि‍ये यह दाम भी देना मुश्‍कि‍ल हो गया है। दरअसल काम करने या पाने के मौके पहले से कम थे कोरोना संक्रमण ने इन्‍हें भी समाप्‍त प्राय कर दि‍या है। दरअसल जि‍न प्रति‍ष्‍ठानों या सेवाप्रदाताओं के यहां काम करके कमाते थे वही अब बन्‍द पडे हैं। बेहद मुश्‍कि‍ल दौर है सीमि‍त आमदनी और मुखि‍‍या की ही रोजनदारी पर जीवन यापन करने वाले परि‍वारों के लि‍ये। इस वर्ग के लि‍ये सरकारों की गरीब के लि‍ये गढी जाने वाली परि‍भाषयें भी अक्‍सर अर्थहीन ही साबि‍त होती हैं।
 शहर के जरूरतमंद लोगों को केवल दस रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध कराने के अभियान में जुटे सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट व सेवा भारती ने आगरा कालेज के सामने नागरी प्रचारिणी पर भी यह सेवा शुरू कर दी है। यहां यह सेवा सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के सहयोग से शुरू की गई है। सत्यमेव जयते ट्रांसपोर्ट नगर में भी इस सेवा में सहयोग कर रही है।
इस सेवा का एक महत्‍वपूर्ण चरण गत वर्ष तब शुरू हुआ जबकि‍ गणेश चतुर्थी पर नागरी प्रचारिणी सभा प्रांगण में भी इसकी शुरूआत की गयी। इस सेवा के तहत इस परि‍सर में सेवा में मोबाइल वैन द्वारा प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक दस रुपये में सब्जी, दाल, रोटी, चावल या खिचड़ी की थाली उपलब्ध करवाने का क्रम शुरू कि‍या गया जो नि‍रंतर जारी है।

कोरोना के दौर में भूखा न रहे कोयी :

सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट और सेवा भारती द्वारा संचालित अंत्योदय अन्नपूर्णा सेवा के तहत त्रिवेणी फार्म स्थित अत्याधुनिक किचन में भोजन के पैकेट तैयार कराए जाते हैं।   सुबह-शाम 2500-2500 भोजन के पैकेट तैयार हो रहे हैं। इन्हें पुलिस-प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है। इस काम में 25 वॉलंटियर लगाए गए हैं। डावर ने बताया कि तीन दिन से वह स्‍वयं  शहर में 200 पैकेट अपनी गाड़ी में लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें सड़कों पर कोई भूखा नहीं मिला है। लोगों को खाने को भोजन उपलब्ध हो रहा है।