सपा अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कहा कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में लाया और किसानों के लिए राजनीतिक में स्थान बनाया। सपा ने चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया।अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग अब समझदार हो गए हैं और भाजपा की साजिशों को समझ गए हैं ।