23 दिसंबर 2018

आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुद्दा आगामी लोकसभा चुनाव में बहुत महंगा पड़ेगा प्रधानमंत्री मोदी को

आगरा। ताजमहल को भारत की पहचान व देश के शोकेस का अभि‍न्‍न महत्‍वपूर्ण एग्‍जि‍वि‍ट बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी  ने आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वायदा किया था।  किन्तु यह वायदा अभी तक पूरा नहीं हो सका। आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुद्दा अगले लोकसभा चुनाव में बहुत महंगा पड़ेगा यह कहना था  सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के जर्नल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा का। 
सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा ने प्रख्‍यात भोजपुरी गीतकार मनोज ति‍वारी को बहुचर्चि‍त गीत 'साधो( साधू) ठगे गये मतदाता , गुमान में मद मस्‍त जुलाह , एक सूत नहीं काते' को गाने व एक्‍शन के साथ शूट करने के लि‍ये सहमति‍ देने का आग्रह कि‍या है। सोसायटी के जर्नल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा के
अनुसार यह गाना कबीर के दोहे पर आधारि‍त लोक संगीत से भरपूर पैरौडी है , और इसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के भाषण के साथ फ्यूजन शैली में सोसायटी के द्वारा 1 दि‍सम्‍बर को  शहीद स्‍मारक में अपने सत्‍याग्रह के मंच से प्रसारि‍त कि‍या था। यह सत्‍याग्रह प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को आगरा के मतदाताओं से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाने के वायदे को याद ‍दलाने के लि‍ये  कि‍या गया था।

 -- माननीय प्रधान मंत्री ने स्‍टार प्रचारक के रूप में कि‍या था वायदा

श्री मोदी 2013 में भारतीय जनता पार्टी के स्‍टार प्रचारक एवं गुजरात राज्‍य के मुख्‍यमंत्री की हैसि‍यत से आगरा आये थे और स्‍थानीय कोठी मीना बाजार के ग्राऊंड में आयोजि‍त भाजपा की वि‍शाल रैली को संबोधि‍त करते हुए घोषणा की थी कि‍ अगर चुनाव जीते तथा केन्‍द्र में सरकार बनी तो आगरा में इंटरनेशनल एरपोर्ट बनवाने का काम कि‍या जायेगा।

यही नहीं श्री मोदी ने मतदाताओं को लुभाते हुए यह तक कहा था कि‍ आने वाले वर्षों में पर्यटन उद्योग थ्री ट्रि‍लि‍यन डालर का होगा और आगरा को इसमें उसका हक दि‍लवायेंगे।

-- ताजमहल की तारीफ कर मनमोह था

श्री शर्मा ने बताया कि ‍श्री मोदी ने तो एक अच्‍छे राजनैति‍क खि‍लाडी के रूप में आगरा के नागरि‍कों की भावनाओं से खेलते हुए ताजमहल को भारत की पहचान व देश के शोकेस का अभि‍न्‍न महत्‍वपूर्ण एग्‍जि‍वि‍ट बताते हुए यह भी कहा था कि‍  इंटरनेशनल एयरपोर्ट न होने के कारण स्‍थानीय लोगों को ताजमहल के भौति‍क रूप से यहीं होने का लाभ नहीं मिल ‍सका है। श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि‍ दि‍ल्‍ली की सरकार और लखनऊ की सरकारें अलग अलग होने से भी आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाये जाने का मामला लटकता रहा है।

--कथनी साईबर मीडि‍या पर है रि‍कार्डेड 

उन्‍होंने बताया कि‍ श्री मोदी के भाषण को यू ट्यूब सहि‍त कई साईबर मीडि‍या चैनलों पर अपलोड है जि‍से सहजता के साथ कोयी डाउन लोड कर सुन सकता है। 

झूठ बोलने वालों के खि‍लाफ श्री ति‍वारी के तेवर आमंत्रि‍त करने की वजह

श्री शर्मा ने कहा कि‍ श्री मनोज ति‍वारी को आगरा बुलाकर गाने की शूटिग करवाने का सुझाव हालांकि‍ कई लोगों के द्वारा दि‍या गया कि‍न्‍तु मूल रूप से इसकी पहल बि‍हार से संबध रखने वाले एक पूर्वांचली मि‍त्र की ही है ।सि‍वि‍ल सोसायटी के सदस्‍यों  का कहना है कि‍ श्री मनोज ति‍वारी भाजपा के सांसद और दि‍ल्‍ली के प्रदेश अध्‍यक्ष भले ही हैं, कि‍न्‍तु झूठ बोलने वाले राजनीति‍ज्ञों के खि‍लाफ आवाज उठाने में कभी पीछे नहीं रहे , इस लि‍ये श्री मोदी के खि‍लाफ भी सि‍वि‍ल सोसायटी के प्रयासों का हि‍स्‍सा बनेंगे।