21 दिसंबर 2018

5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी स्वीडिश कंपनी IKEA यू पी में

स्वीडिश होम फर्निशिंग कंपनी आइकिया  उत्तर प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। राज्य में स्टोर खोलने के लिए स्वीडिश कंपनी आइकिया  ने  उत्तर प्रदेश  सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए  हैं। साथ ही नोएडा में एक बड़े  आकर का इकिया स्टोर खोलने  की भी योजना है। इन स्टोरों के खुलने से उत्तर प्रदेश में  8,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर  प्राप्त होंगे ।