सचदेवा मिलेनियम स्कूल के नौ वें वार्षिक समारोह में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां
और द्वितीय क्लासों के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से 'पेड बचाओ' और स्वच्छ भारत ' का संदेश देकर दर्शकों का मनमोह लिया। विद्यालय के चेयरमैन आर के सचदेवा ,प्रो.वाइस चेयरमैन पुल्कित सचदेवा व वाइस चेयरपर्सन आदि ने मुख्यातिथि के साथ द्वीप प्रज्वलित किया।
![]() |
आरात्रिका: पेड बचाकर शहर काेे गंदगी मुक्त करने का दिया संदेश |
आगरा: सचदेवा मिलेनियम स्कूल आगरा के वार्षिक समारोह ' आरात्रिका ' बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 'सूर सदन ' प्रेक्षाग्रह में संपन्न हुआ। गुरुद्वारा गुरु का ताल के धर्मगुरू बाबा प्रतीम सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बहादुर बने और पूरीतरह से एकाग्रचित होकर पढायी करें।
नर्सरी के बच्चों के द्वारा कलात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी दक्षता,अभ्यास और अभिव्यक्ति क्षमता का परिचय
दिया। जबकि प्रथम
दिया। जबकि प्रथम
![]() |
ग्रीनरी और पढाई भी : 'आरात्रिका' की धमाल |
स्कूल के बोर्ड आफ डयरैक्टर्स, एजूकेशन डायरैक्टर , डायरैक्टर एडमिस्ट्रेशन, प्रंसिपल गीता बैजल तथा शिक्षक व शिक्षिकायें भी उपस्थत थीं। इस अवसर परअभिवाक एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी बडी संख्या में मौजूद थे।