लखनऊ। भाजपा सरकार द्वारा ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने पर उत्तर प्रदेश की रिक्शा चालकों ने विरोध किया। ई-रिक्शा चालकों और उनके प्रभावित परिवारों की संख्या 50 हजार है। इसका विरोध करते हुए -रिक्शा चालकों के प्रतिनिधि मण्डल ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा।ई-रिक्शा चालकों के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि गरीबी के कारण जीवन यापन के लिये ई-रिक्शा ही एक मात्र सहारा है। लेकिन भाजपा सरकार ने ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। ई-रिक्शा चालक सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी से भी मिले ।