31 मई 2018

भारत और सिंगापुर डिजिटल विश्व को बनाने में नए साझेदार

सिंगापुर में व्यापारिक और सामुदायिक कार्यक्रम में भाषण देने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम ऐप को सिंगापुर के नेट्स के साथ मिलकर लांच किया। प्रधानमंत्री  ने कहा कि दोनों देश  डिजिटल विश्व को बनाने में एक नए साझेदार के रूप में उभर रहे हैं। भारत और सिंगापुर के बीच भविष्य  की साझेदोरी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ने भारत-सिंगापुर उद्यम और नवोन्मेष प्रदर्शिनी का दौरा किया। इस मौके पर उद्यमियों ने एक से बढ़कर एक नायाब तकनीक को पेश किया। जिसमें डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस, ब्लाकचैन,मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा शामिल है।