29 अगस्त 2017

आगरा के नये हवाई अडडे का निर्माण सितम्बर में होगा शुरू

--इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सभी मानक सुवि‍धायें होंगी  उपलब्ध 
आगरा एयरपोर्ट के डायरैक्‍टर शि‍शि‍र जैन, मैनेजर आर एस बघेल
 जनरल सैकेट्री अनि‍‍‍ल शर्मा  एवं राजीव सक्‍सेना 
आगरा: नागरि‍क उड्डयन क्षेत्र में अगले दो साल अब तक चली आ रही मुश्किलों को दूर करने वाले सावि‍त होने जा रहे हैं। पं दीन दयाल उपाध्याय सि‍वि‍ल एन्कलेव के लि‍ये जमीन अधि‍ग्रहि‍त करने का काम पूरा हो चुका है और सि‍तम्बर 2017 में इसे एयरपोर्ट अथार्टी को नये एयरपोर्ट के नि‍र्माण के लि‍ये हस्तांतरि‍त कर दि‍या जायेगा।आगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर   शि‍शि‍र जैन जो कि‍ सि‍वि‍ल सोसायटी आगरा के जनरल सैकेट्री अनि‍ल शर्मा एवं राजीव सक्सेना से अनौपचारि‍क वार्ता कर रहे थे ने कहा कि‍ अगर सब कुछ सामान्य  चला तो दो साल के भीतर नया एयरपोर्ट फंक्शनल हो जायेगा। एक जानकारी में कहा कि‍ नये सि‍वि‍ल एन्कलेव की एप्रोच दक्षि‍ण वाईपास और रि‍ग रोड होकर ताजमहल, होटल  कॉम्प्लेक्स तक अत्यंत सहज मल्टी चैनल रोडों के माध्यम से है।उन्होने कहा कि‍ यह पूरी तरह से टूरि‍स्ट  ट्रैफिक को दृष्टिगत  करके बनाया जायेगा।

श्री जैन ने एक अन्य जानकारी में कहा कि‍ इस प्रकार के प्राजैक्टों  को बनाये जाने संबधी  काम और जरूरी  नि‍र्णय हालांकि‍ सरकार के  उच्च स्त‍र पर  होते हैं  कि‍न्तु फि‍लहाल इतना जरूर कह सकते हैं कि‍ एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडि‍या के पास इसके लि‍ये जरूरी सभी संसाधन व टैक्नेलाजी है। एक बार काम शुरू हो जाने के बाद तेजी के साथ पूरा जल्दी  ही होगा।
एयरपोर्ट के मैनेजर श्री आर एस बघेल ने कहा कि‍ सि‍वि‍ल एयरपोर्ट आज भी इंटरनेशनल फ्लाइटों के लि‍ये पर्याप्त  सुवि‍धा युक्त  है। नया बन रहा टर्मि‍नल भी इंटरनेशनल फ्लाइटों की जरूरतों को पूरा करने वाला पर्याप्त क्षमता वाला ही होगा। उन्होने उम्मीद जतायी कि‍ जैसे ही यह फंक्शनल होगा वैसे ही इसकी व्य‍स्तता बनने लगेगी। उन्होंने कहा कि‍ टर्मि‍लन शुरू होते ही धनौली से मलपुरा  तक के क्षेत्र का पर्यावरण अनुकूल नागरि‍क अवस्थापना सुवि‍धाओं से युक्त वि‍कास संभव हो सकेगा।