4 मई 2017

पतंजलि की सारी दवाओं में गोमूत्र नहीं - रामदेव

मुसलमानों में इस तरह का  भ्रम फैलाया जा रहा है कि‍ पतंजलि की हर दवा में गाय का  मूत्र मिला  होता है। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि की सिर्फ  पांच औषधियों  में गोमूत्र  मिलाया जाता    है। रामदेव ने यह स्पष्ट किया कि कानून अनुसार हमारे सारे प्रोडक्ट्स के ऊपर चिपके लेबल पर अंकित होता है कि इसमें क्या क्या डाला गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीने वाले एक मात्र  प्रोडक्ट गोमूत्र अर्क है, जिसपर गोमूत्र साफ साफ लिखा देश जा सकता  है। पतंजलि की कुल बिक्री के बारे में जानकारी देते हुए रामदेव ने कहा कि 10,561 करोड़ रुपए रही। हमारा लाभ 100 प्रतिशत  की दर से बढ़ रहा है। रामदेव को यह पूरा विश्वास है कि  आने वाले एक से दो वर्षों  में पतंजलि देश का  सबसे बड़ा  ब्रांड बन जाएगा।