4 मई 2017

इंदौर बना सफाई का राजा

इंदौर देश का सबसे साफ़  शहर माना  गया। भोपाल ने पाया दूसरा स्थान। 434 शहरों में सबसे पीछे रहा  उत्तर प्रदेश का गोंडा। मैसूर जो पिछले साल नंबर एक था अब पांचवें स्थान पर  लुढ़क  गया। वाराणसी ने  रैंकिंग  में भारी जम्प किया।  पिछले साल 418 वें स्थान के मुकाबले इस साल 32वां स्थान प्राप्त  किया है।विशाखापट्टनम को  तीसरा  जबकि गुजरात के  सूरत को  चौथे स्थान पर रखा गया। इस  सर्वेक्षणमें ये बात सामने आई है कि स्वच्छता के मामले में बड़े शहरों में सुधार हो रहा है लेकिन छोटे शहरो में अभी भी धीमी प्रगति हुई है।देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना है कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है।