आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल की ओर से ‘ट्रांसफॉरमेटिव चीफ मिनिस्टर अवॉर्ड' से सम्मानित किया जायेगा। यह अवॉर्ड सिलिकॉन वैली में आयोजित एक सम्मलेन में दिया जायेगा। अमेजॉन, पेपल, डिलोइट, फेसबुक, नुवीन, मास्टरकार्ड, डेल, ट्रांसएशिया, वरियन मेडिकल, वीजा जैसी कंपनिया यूएसआईबीसी वेस्ट कोस्ट शिखर सम्मलेन में भाग लेंगी। चंद्रबाबू नायडू को यह सम्मान अमेरिका और भारत के बीच राज्य स्तर पर बढ़ाई साझेदारी के लिए दिया जायेगा। सिलिकॉन वैली में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में सूचना तकनीक, बैंकिंग, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर, क्लीन एनर्जी, डिजिटल पेमेंट्स सहित कई क्षेत्रों के 150 औद्योगिक नेता भाग लेंगे।
