डॉक्टरों को अब अपने प्रिस्क्रिप्शन में सस्ती दवाएं लिखना अनिवार्य कर दिया है। आमतौर पर डॉक्टर महंगी दवाएं लिखते हैं जिससे गरीब लोगों को दवायें खरीदना बहुत मुश्किल होता है। नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में कड़ा कानून लाने का हाल ही में आश्वासन दिया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नेइस सम्बन्ध में दिशानिर्देश जारी किए किये हैं। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियम का पालन न करने वाले डॉक्टर पर मेडिकल काउंसिल की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
