22 अप्रैल 2017

ड्रैगेन से दोस्ती करेंगे लखनऊ के नबाव

--पिछली दीपावली पर ही किया था चीन के सामान तक का बहिष्का्र

 सामान के बहिष्‍कार के बाद  अब 'ड्रैगेन' से दोस्‍ती
 आगरा: लखनऊ नबावों का शहर है ,यहां कबूतर पालने और मुर्गेबाजी का शौक फर्माने वालों के तो किस्‍से तो बरसों से  सुने -सुनाये जाते रहे हैं किंतु आने वाले दिनों में इस नबाबी शहर में ड्रैगन भी अपने अंदाज में पहुंचने वाला है। यह लखनऊवालो को स्‍मार्ट शहर का शहरी बनायेगा। केन्द्र  सरकार की स्मार्ट सिटी योजना को
लखनऊ में अंजाम दिये जाने के लिये हाल में ही चीन के बेनझोऊ और भारत के शहर के रूप में लखनऊ के बीच 'मैमोरैडम आफ अंडरस्टैंडिंग' साइन होने जा रहा है।
चीनी माल की खपत को कम करने के मकसद से स्वखदेशी   जागरण मंच सहित देश के कई राजनैतिक दलों और संघ से निकटता रखने वाले तमाम संगठनों ने चीनी सामान के बहिष्कादर का अभियान चलाकर केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों का ‘ प्रौग्सीभ’ भमिका में रह प्रपोगंडा किया था। इसी कारण  अब भाजपा की उ प्र सरकार का चीन के साथ प्रेम अलापने के ओर बढना अन्यों से भी कहीं अधिक भाजपा के आम कार्यकर्त्ताओं को ही पशोपेश में डाल रहा है । साझा सहयोग के नाम पर होने जा रहे इस आपसी समझ के समझौते से व्यापार, संस्कृति,शिक्षा व पर्यटन क्षेत्र में विनियोग के लिये रास्ता खुलेगा।

समझौते के लिये चीनी दल का इसी महीने लखनऊ दौरा होना है,पिछले साल भी चीनी दल बेनझोऊ के डिप्टीस मेयर श्री ये जिनली के नेतृत्वे में भारत आया था किन्तुन एक रोड एक्सीीडैंट मे दल के दो सदस्योंे के चोट लगजाने के कारण वापस लौटजाना पडा था। इस बार सात सदस्यीत दल लखनऊ का दौरा कर रहा है।