उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव, शिवपाल यादव और पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के साथ-साथ आजम खान की सुरक्षा श्रेणी को कम कर दिया है। इस सबको सरकार द्वारा मिली सुरक्षा को जेड श्रेणी के स्थान पर वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी। किन्तु पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व मायावती सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं की गई है। यह घोषणा प्रधानमंत्री की वीवीआईपी संस्कृति खत्म करने की घोषणा के बाद प्रदेश में योगी सरकार ने भी वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में फेर बदल की है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों समेत करीब 100 नेताओं की सुरक्षा हटाने की भी योगी सरकार ने घोषणा की है।
