14 अप्रैल 2017

रेस्तरां के बिल में सर्विस चार्ज नहीं दिखाई देगा अब

रामविलास पासवान
होटल और रेस्तरां में लिए जाने वाले सर्विस चार्जों को सरकार सख्ती से रुकवायेगी। यह सर्विस  चार्ज 5 से 20 प्रतिशत तक होटलों और रेस्तारांओं में उपभोक्ताओं से लिए जाते हैं जोकि गैर कानूनी है । केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मेन्यू में सर्विस चार्ज नहीं दिखाए जाने चाहिए। मेन्यू में इस तरह के चार्ज को गैर कानूनी बताया। इस सम्बन्ध में केंद्र द्वारा समस्त राज्यों को सूचित कर दिया गया है और इस मामले में कड़ाई लाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि अब भी होटल और रेस्तरां आदि इसका पालन नहीं करते हैं तो  उपभोक्ता द्वारा कंस्यूमर फोरम में  शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई है।