15 अप्रैल 2017

जीते फारूख अब्दुल्ला , कश्मीर में उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार नजीर अहमद खान को करीब दस हज़ार से अधिक वोटों से हराया। फारूक अब्दुल्ला से पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार को भरी झटका लगा है। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार हर का सामना किया था। इस जीत से लगता है कि उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है। यह चुनाव श्रीनगर लोकसभा सीट पर पीडीपी के पूर्व सांसद तारिक हमीद कर्रा के इस्तीफे के बाद कराया गया था। प्रदेश में  यह अब तक का सबसे कम मतदान वाला चुनाव  है।