9 अप्रैल 2017

दो हजार खाते खुले थे बरेली में नोटबंदी की घोषणा के बाद

भारतीय स्टेट बैंक की बरेली स्थित एक  एक शाखा  में  नोटबंदी की घोषणा के  बाद करीब 2,441 नये एकाउंट्स खोले गए थे। इसका खुलासा सीबीआई की जाँच से पता लगा है। जाँच से पता लगा है कि इन खतों में करीब  आठ करोड़ रूपये  के पुराने नोट जमा किये गए थे। सीबीआई के निरिक्षण से पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  नोटबंदी की घोषणा  के बाद बैंक की इस ब्रांच  में भारी मात्रा में नोट जमा कराये गए। भारी मात्रा में यह धन राशी नये खोले गये खातों और फिर से शुरू किये गये निष्क्रिय खातों में जमा की गई थी। इस साजिश में भाग लेने वाले बैंक अधिकारियों और दूसरे लोगों के विरुद्ध  सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।