28 मार्च 2017

प्रदूषित शहरों में दिल्ली रहा चैंपियन


नई दिल्ली।वायु प्रदूषण वाले टॉप पांच शहरों में दिल्ली और फरीदाबाद सबसे ऊपर  हैं। इसके बाद  वाराणसी, लखनऊ और जयपुर का नाम आता है। इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने राज्यसभा में दी। पर्यावरण मंत्री  ने बताया कि नवंबर 2015 से अक्तूबर 2016 के बीच में इन  पांच शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का मानक बहुत अधिक  पाया गया। कई शहरों जैसे जोधपुर,आगरा  गुड़गांव, गया, पुणे, सोलापुर, चंद्रपुर और चेन्नई में वायु गुणवत्ता मामूली रूप से प्रदूषित आंकी गई। वायु गुणवत्ता संतोषजनक पाए जाने वाले शहरों में हैं औरंगाबाद, नवी मुंबई, अहमदाबाद, मुंबई, विशाखापट्नम, बेंगलूरू, हैदराबाद, पंचकुला, नागपुर, ठाणे, हल्दिया, तिरुपति, रोहतक, हावड़ा और नासिक। प्रदूषण को कम करने में सरकार हर तरह के कदम उठा रही है।