28 मार्च 2017

गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को बिजली कनेक्‍शन फ्री देगी यू पी सरकार

उत्तर प्रदेश में बिजली के कनेक्‍शन मुफ्त मिलेंगे गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को। यह योजना शहरी और ग्रामीण इलाकों में लागु होगी। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और उत्‍तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। इस तरह के  बिजली कनेक्‍शन देने में जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा और इनका वितरण  राज्‍य में हाल में हुई सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आंकडों पर आधारित होगा। साथ ही गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए आसान मासिक किस्‍तों पर शत-प्रतिशत वित्‍तीय सहायता दी जायेगी।