24 मार्च 2017

शिवसेना सांसद को हवाई कंपनियों ने किया ब्लैक लिस्ट

एयर कंपनियों ने  शिवसेना सांसद का नाम काली सूची में डालने का भी फैसला किया है।देश की चार निजी विमान कंपनियों ने आज शिवसेना सांसद रवीन्‍द्र गायकवाड़ द्वारा  एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ कथित मारपीट करने के कारन  यात्रा करने पर एयरलाइंस फेडरेशन के परिसंघ ने प्रतिबन्ध लगा दिया है । इसमें जैट एयरवेज, इंडिगो, स्‍पाइसजैट और गो एयर शामिल हैं। उन्‍होंने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्‍यवहार करना स्‍वीकार किया । मारपीट की यह घटना  एयर इंडिया की पुणे-दिल्‍ली उड़ान संख्‍या ए आई 852 के भीतर उस समय हुई, जब विमान दिल्‍ली में उतरा। नागरिक
उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू  ने कहा है कि कोई भी सांसद कानून से ऊपर नहीं है और उन्‍हें कानून का पालन करना होगा। श्री राजू ने कहा कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस बीच, लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह घटना संसद से बाहर हुई है और अगर शिकायत मिलती है तो वे कार्रवाई करेंगी।