23 मार्च 2017

ताज सिटी आगरा से लड़ें चुनाव मुख्‍यमंत्री योगी

आगरा को केन्‍द्र और राज्‍य के मंत्रिमंडलों स्‍थान नहीं मिल सका है। कोई बात नहीं यह भरपायी हो सकती है, आगरा को मुख्‍यमंत्री का जिला बनाकर । मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वर्तमान में उ प्र विधान मंडल के किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं हैं।उन्‍हें सुश्री मायाबती और अखिलेश यादव के समान ही मुख्‍यमंत्री पद पर लगातार बने रहने के लिये विधान सभा या विधान परिषद को सदस्‍य बनना है। आगरा वासियों को खुशी होगी कि यदि  वह विधान परिषद के सदस्‍य न बनकर विधान सभा सदस्‍य के रूप में प्रदेश का नेतृत्‍व करें। यह और भी उपयोगी होगा अगर वह आगरा की किसी सामान्‍य सीट को इसके लिये माध्‍यम बनायें। वैसे भी आगरा के सभी नौ विधायकों को मंत्री पद सुशोभित करने की योग्‍यता से उनकी सरकार के कर्त्‍ता धरता खारिज कर चुके हैं। इस लिये अगर किसी अछम को मुख्‍यमंत्री के लिये अपनी सीट खाली करनी पडती है तो, न तो भाजपा को ही इससे कोई परेशानी होगी और नहीं उसके विधान सभा क्षेत्र के लोगों को ही  ( राजीव  सक्सेना )