24 मार्च 2017

काले धन से छुटकारा 31 मार्च के बाद पड़ेगा बहुत महँगा

काले धन के  खुलासे की आखिरी तारीख  31 मार्च है।आयकर विभाग ने काला धन रखने वालों को  चेतावनी देते हुए कहा  कि लोग अघोषित धन  खुलासा जल्दी कर दें क्योंकि 31 मार्च के बाद इस पर भारी जुर्माना देना होगा। आयकर विभाग के  एक विज्ञापन में कहा गया  है कि अपने काले धन की घोषणा करें या बाद में दंड भुगतें। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बेहिसाब आय की घोषणा निधारित तारीख तक  की जा सकती है। काला धन बैंक या डाकघर  के खाते में भी लोग जमा कर सकते हैं। जमा अघोषित राशि पर  कुल 49.90 प्रतिशत टैक्स देना होगा। अंतिम दिन के बाद इसपर  दंड और कर के रूप में 77.25 प्रतिशत तक जुमाना लग सकता है तथा  कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।