28 फ़रवरी 2017

इंडियन इंजीनियर श्री निवास की मौत के एक हफ्ते बाद ट्रम्प प्रशासन की खुली चुप्पी

इंडियन इंजीनियर श्री निवास  की अमेरिका के कंसास में रेसिस्ट मौत के एक हफ्ते बाद अमरीका ने चुप्पी खोली है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्केन स्पाईसर  ने श्री निवास की मौत एक अति  दुख पूर्ण घटना बताते हुए इसके निंदा की। अमरीका में स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना की तेज़ी से जाँच करने की मांग की थी। हेलेरी क्लिंटन ने अपने ट्वीट द्वारा भारतीय इंजीनियर की मौत और अमरीका में  बढ़ते क्राइम के सम्बन्ध में ट्रम्प प्रशासन से जबाब माँगा है। उधर ह्यूस्टन में प्रवासी भारतियों  और अमरीकी नागरिकों इस घटना के विरोध में शांति जुलूस निकाला। म्रतक की पत्नी सुनायना  ने उनकी मौत के लिए ट्रम्प प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।