7 जनवरी 2017

अखिलेश ने चुनाव आयोग के सम्मुख ठोंका अपना दावा अब बारी मुलायम की

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थक रामगोपाल यादव ने  हस्ताक्षर सहित अपने समर्थक विधायकों और सांसदों  की  लिस्ट  चुनाव आयोग को सौंप दी है। रामगोपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 90 प्रतिशत जन प्रतिनिधि अखिलेश यादव के साथ हैं। साथ ही  सपा के  24 सांसदों में से 15 सांसदों के अतिरिक्त 200 से अधिक विधायकों, 68 विधान परिषद सदस्यों में से 56 विधान परिषद सदस्यों तथा 5000 प्रतिनिधियों में से करीब 4600  ने  अखिलेश के समर्थन में  हस्ताक्षर किये  हैं। अखिलेश ने  चुनाव आयोग को अपने गुट को असली सपा बताते हुए साइकिल चिन्ह  देने की मांग की है। दूसरी तरफ सपा के कुछ बड़े नेता पारवारिक सुलह कराने में दिन राटा लगे हैं। सपा सांसद अमर सिंह ने भी  कहा कि वह पिता पुत्र में समझौता चाहते हैं। अमर सिंह के इस्तीफे की भी चर्चाएं जोरों पर हैं।