8 जनवरी 2017

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एन आर आई का मिला पूरा सहयोग - मोदी

14वें प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन पर  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विदेशों में बसे प्रवासी  भारतीयों को केवल उनकी  संख्या की वजह से नहीं जाना जाता है, बल्कि उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। एन आर आई को भारत में  बेहतर मौके दिलाने के उद्देश्य से एक स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम प्रवासी कौशल विकास योजना लॉन्च करने की मोदी ने घोषणा की। सरकार की कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में प्रवासी भारतीय के सहयोग के  लिए उनको धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ऐंटोनियो कोस्टा ने कहा पुर्तगाल में भारतीयों ने विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाई है जिसकी हम कद्र करते हैं।