लखनऊ में हुए कार्यक्रम में प्रदेश के छै अस्पतालों के निर्माण का रास्ता भी खुला
![]() |
इनर रिंग रोड द्विितीय चरण के कामों के लिये मुख्यमंत्री ने लखनऊ में किया शिलान्यास पटटिका का अनावरएण (फोटो:सू वि.) |
आगरा:जनपद की इनर रिंग रोड दूसरे चरण का उ प्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को लखनऊ में अपने आवास पर का शिलान्यास किया। इस रोड के बन जाने के बाद तहसील के बरौली अहीर,शमशाबाद और फतेहाबाद विकास खंडों तक पहुंच अत्यंत सहज हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक की व्यवस्था बेहतर किए जाने की जरूरत है। समाजवादी सरकार
इसके लिए लगातार काम कर रही है। आगरा में फतेहाबाद रोड से देवरी रोड तक, इनर रिंग रोड फेज -2 आगरा के बनने से आगरा में ट्रैफिक की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। आगरा इनर रिंग रोड फेज -2 है कि ज्ञातव्य का निर्माण फतेहाबाद रोड से देवरी रोड तक होना है। इसके लिए आगरा विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इनर रिंग के साथ ही विभिन्न् जनपदो में बनने वाले 6 चिकित्सालयों का भी शिलान्याकस किया तथा उम्मीद जताई कि इनका निर्माण जल्द से जल्द पूरा होगा और जनता को इनका लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। उन्हों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बैहतर करने के अनेक कदम उठाय गये हैं, जिनके परिणाम आने लगे हैं। उन्नांव, बुलंदशहर, सिकन्दराबाद, चन्दर नगर, आलमबाग, मेरठ और वाराण्सी में बनने वाले इन चिकित्सालयों पर 1 अरब 30 करोड का व्यय आयेगा।