मथुरा। अब नगर विकास मंत्री आजम खां को किसी का डर नहीं रहा है,न जनता का और नाही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का। उनकी जवान पर अब कोई लगाम नहीं रही है। आजम खां द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के सम्बन्ध में दिए बयान के विरोध में बी जे पी द्वारा मथुरा में भारी विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के घटिया बयान से साबित होता कि उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है। बी जे पी नेता का आरोप है कि आजम खां इस तरह के बयानों के आदी हो चुके हैं।लगता है उ प्र के मुख्यमंत्री उन्हें चुप करने के स्थान पर इस तरह की नीचे स्तर की बयानबाज़ी के लिए प्रोहत्साहित करते नज़र आते हैं। मथुरा बीजेपी ने धरना द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से आजम खां को पार्टी और उनके पद से हटाने की मांग की है।