श्रीनगर में छाया सन्नाटा अब ख़तम होने लगा है। पटरियों पर दुकाने लगने लगी हैं, बाज़ारों में चहलपहल फिर से बरक़रार होने लगी है।जुलाई में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांति शुरू हुई थी। घाटी में करीब 79 दिनों बाद सड़कों और बाज़ारों में हलचल देखने को मिली। लाल चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी चहलपहल देखने को मिली ।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घाटी में स्थिति सामान्य है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कश्मीर घाटी अब कर्फ्यू मुक्त है लेकिन ऐहतियात के तौर पर कई हिस्सों में अब भी पाबंदिया हैं।
