गुलाबी नगरी जयपुर का नाम राजस्थान के उन शहरों में सबसे ऊपर है जहाँ हवा सबसे अधिक अशुद्ध है। उसके बाद नंबर आता है नीला शहर जोधपुर और अलवर का। बताया जाता है जयपुर में हवा में धूल के कण निर्धारित मानक से दो गुने हैं, जिससे सांस के साथ धूल के कण लोगों के शरीर में जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण में अलवर राजस्थान के दूसरे शहरों की तुलना में काफी ऊपर है। यहाँ बताना उचित होगा कि राजस्थान में सिर्फ पांच शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व अलवर में ही प्रदूषण की जांच की जाती है। आवासीय क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण में जयपुर पहले नंबर पर है। जयपुर में अजमेरी गेट, चांदपोल व झालाना डूंगरी क्षेत्र में प्रदूषण जांच मशीन लगी हुई है।
