25 सितंबर 2016

जनवरी 2017 में श्रीनगर भी बन सकता है स्मार्ट सिटी

जम्मू कश्मीर सरकार श्रीनगर को भी स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है। जिसके लिए राज्य सरकार पूरे जोरों  पर कार्यरत है ताकि जनवरी 2017 में जारी अगली सूची में श्रीनगर का नाम वंचित न रह जाये। प्रदेश के  आवास एवं शहरी विकास विभाग सचिव  हृदेश कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों में तालमेल स्थापित करने को कहा  ताकि  राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी को स्मार्ट सिटी की अंतिम सूची में स्थान मिल सके। श्रीनगर को स्मार्ट सिटी लिस्ट में शामिल करने के लिए वायेंट्स पार्टनरिंग विजन नामक कंपनी  द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसी  कंपनी ने कोहिमा को हाल ही घोषित स्मार्ट सिटी की सूची में स्थान दिलाने में नगालैंड सरकार की परियोजना रिपोर्ट बनाई थी।