1 मई 2016

सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी में आग, पशु पक्षी भी आग में जले

आगरा के सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी में आग लग गई। इस आग से तीन सांप जल  गए। इसमें एक वयस्क अजगर भी बताया जाता है। इस आग में कितने पशु पक्षी मारे  गए हैं इसका अभी तक सही  पता नहीं  चल सका है।  किन्तु वन्य अधिकारियों ने दावा किया कि पशुओं के जीवन के लिए कोई अन्य क्षति नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि  गाओं के  एक ओवरहेड बिजली केबल में स्पार्किंग होने से इस आग की शुरुआत हुई । एक  महीने में आग लगने की यह तीसरी घटना है। 800 हेक्टेयर के इस जंगल की देख रख के लिए  एक रेंज अधिकारी सहित कुल  गश्त के लिए नौ  अधिकारी  हैं ।