लंदन के मेयर का चुनाव इस बार बड़ा रोचक है। लेबर पार्टी की ओर से कैंडिडेट हैं अप्रवासी पाकिस्तानी सादिक खान और कंज़र्वेटिव पार्टी की ओर से यहूदी उंमीद्वार हैं जैक गोडस्मिथ। सादिक खान के पिता लंदन की लाल बस के ड्राइवर थे और उनका एक भाई मोटर मेकेनिक है वहीँ गोडस्मिथ लंदन के एक रईस परिवार के हैं। उन्होंने लंदन के प्रख्यात कॉलेज में शिक्षा ली है। दोनों के बीच संघर्ष कांटे का है।
