8 मई 2016

ब्रिटेन का यूरोपीय संघ में रहना भारत के हित में

( यूरोपीय सांसद  ज्योफ्री वान ओर्डन )
ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहे या न रहे इसपर ब्रिटेन में 23 जून को जनमत संग्रह होना है। किन्तु भारत और अमेरिका चाहते हैं कि  ब्रिटेन यूरोपीय संघ में बना रहे। ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी के नेता और यूरोपीय सांसद  ज्योफ्री वान ओर्डन ने भारतीय पत्रकारों के एक  प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर बताया कि उनका मानना है कि ब्रिटेन अलग होने से यूरोपीय संघ को तगड़ा झटका लग सकता है। भारत समेत कोई भी राष्ट्रमंडल देश ब्रिटेन को ईयू से अलग होने के कतई पक्ष में नहीं है क्योंकि ब्रिटेन के बाहर होने से राष्ट्रमंडल देशों की  यूरोपीय संघ आर्थिक संबंधों का तालमेल बनाए रखने में कुछ दिकतें आ सकती हैं ।