दिल्ली पुलिस के सिपाही अजय कुमार तनेजा द्वारा दिल्ली की एक अदालत में पुलिस कर्मियों के लिए ठुल्ला शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की थी । आप नेता को दिल्ली पुलिस के खिलाफ ‘‘ठुल्ला' टिप्पणी करने के कारण उनके विरुद्ध दर्ज आपराधिक मानहानि की शिकायत के सिलसिले में तलब किया गया। पुलिस कर्मी का आरोप हैं कि केजरीवाल जैसे लोग दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए ठुल्ला शब्द का प्रयोग करेंगे तो आम आदमी उन पुलिस वालों के प्रति कैसे सम्मान करेगा।
