3 मई 2016

श्रीलंका का संसद भवन बना अखाडा

श्रीलंका की संसद युद्ध का मैदान बन गई। हाथापाई पूर्व राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे  सैनिक सुरक्षा हटाकर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के मामले को लेकर सांसदों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बताया जाता है कि इस कई सांसद घायल हो गये। यहाँ तक कि  एक संसद सदस्य  को अस्पताल मे भरती कराना पड़ा । यहाँ उलेखनीय है 2009 में लिबरेशन टाइगर्स के  विरूद्ध राष्ट्रपति महिन्द्रा  राजपक्षे ने लड़ाई का नेतृत्व किया था।  जिससे 26 वर्ष से चल रहे गृहयुद्ध का अंत हुआ था।