3 मई 2016

देश के सभी साधु-संत कुंठाग्रस्त हैं - आजम खां

नगर विकास मंत्री आजम खां विवादित बयान देने में मशहूर हैं। उन्होंने साधु-संतों पर निशाना तानते हुए कहा  कि ये सब लोग  कुंठाग्रस्त हैं। योगी आदित्यनाथ के बारे में आजम खां ने  कहा कि पहले वे शादी करें। शादी करेंगे तो मोहब्बत भी करेंगे। वाराणसी में मोदी   ई-बोट बाँटने के बारे में उन्होंने  कहा कि ये  ई-बोट  फ्री में नहीं लोन पर बांटी गई हैं। जबकि अखिलेश सरकार मुफ्त में  में ई-रिक्शा बांट रही है।