--सपा
के रामजीलाल सुमन और महानगर अध्यक्ष रईसुद्दीन भी थे मौजूद
आगरा:
सपा की साइकिल रैली के तीसरे दिन भी युवा जोश महानगर की सडको पर नज़र आया। सपा के
दीवाने
![]() |
| (सपा कीआगरा दक्षिण सीट से प्रत्याशी रोली मिश्रा की साइकिल रैली को रामजीला सुमन ने दिखाई हरी झंडी) --फोटो:असलम सलीमी |
युवजन सभा के नोजवान तपती भीषण गर्मी में अपना पसीना बहाते हुए साइकिल
चलाते रहे। युवाओ को जहा मौका मिलता, वही अपनी साइकिल का
ब्रेक थाम शहरी जनता को पार्टी की उपलब्धिया बताना शुरू कर देते। युवजन सभा के
पूर्व शहर अध्यक्ष प्रवीन यादव व महासचिव जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृव में आज वजीरपुरा स्थित
क्रॉसमॉस माल से निकाली गयी साइकिल रैली में सैकड़ो युवाओ की भागीदारी रही। इस रैली
को सपा शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी व दक्षिण विधानसभा की प्रत्याशी रोली तिवारी
ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के संयोजक निशांत कुरैशी व बंटी कुरैशी रहे। रैली
में मुख्य रूप से सपा के युवा नेता नितिन कोहली,अनीस खान, पूर्व शहर महासचिव
धर्मेन्द्र यादव, खातिर
हुसैन उर्फ़ मुन्ना सर, वाजिद
शफी, रिजवान
मेव, मुकेश
यादव (सीटी), पवन
दोनेरिया, प्रशांत
पटेल, निर्वेश
शर्मा आदि ने साइकिल चला युवा शक्ति में जोश के संचार को बढ़ावा देने का काम किया।
इस मौके पर युवा नेता व युवजन सभा के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रवीन
यादव ने कहा की सपा सरकार के चार साल की उपलब्धिया जनता के बीच पहुचाने के लिए युवजन
यादव ने कहा की सपा सरकार के चार साल की उपलब्धिया जनता के बीच पहुचाने के लिए युवजन
![]() |
| (सपा महानगर अध्यक्ष रईसुददीनभीबने सााइकिल रैली के मार्ग दर्शक ) --फोटो:असलम सलीमी |
सभा के जोशीले
नोजवान 10 मई
तक साइकिल चला युवा मुख्यमंत्री का सन्देश शहर के कोने कोने तक पहुचाने का काम
करेंगे। ये भीषण गर्मी और धूप हम समाजवादियो के होसलो को पस्त नहीं कर सकती है।
लक्ष्य 2017 के
विधानसभा के चुनाव का आगाज हो चुका है। रात दिन मेहनत कर लक्ष्य की प्राप्ति के
लिए संघर्ष किया जायेगा। इस दौरान साइकिल रैली में मन्नू तिवारी, राहुल कौशिक, अमित यादव, छात्र सभा के प्रदेश
सचिव धर्मेन्द्र यादव, प्रवीन
राठौर, संदीप
यादव सहित सैकड़ो ने भाग लिया।
(समाजवादी खबर के खालिद कुरैशी (स्वीटी) की रिपोर्ट।)
