5 मई 2016

कांगेसियों ने जयपुर हाऊस स्थित संघ कार्यालय पर किया प्रदर्शन

---केन्‍द्रीय पर्यटन मेत्री का पुतलाजला कर जेबर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाये जाने का विरोध जताया
(ताज इंटर नेशनल एउयरपोर्ट आगरा मेंबनने दिनेके माग्र में बााधक साबित होरहे केन्‍द्रीय
मंत्री महेशशर्मा का कांग्रेसियों ने जयपुरहाऊस में आर एस एस कार्यालय के जिला
अध्‍य्क्षक्ष  दुष्‍यंतशर्मा एवं कांग्रेस पार्षद के  ने नेता शिरोमण सिंह के नेतृत्‍व
 में आर एस एस कार्सलय केे निकट पुतला किया। फोटो:असलम सलीमी
आगरा: केन्‍द्र सरकार के पर्यटन मंत्री श्री महेश शर्मा के द्वारा लोकसभा में जेवर(जिला बुलंद शहर) में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनये जाने की घोषणा पर आगरा में तीखी प्रतिक्रिया हुई हैजहा अन्‍य राजनैतिक दल अभी
रणनीति बनाने के लिये काम कर रहे हैंवहीं कांग्रेसियों ने लोहामंडी क्षेत्र में जबरदस्‍त प्रदर्शनकर जयपुर हाऊस स्‍थित आर एस एस के बृजप्रांत कार्यालय माधव भवन पर प्रदर्शन करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री श्री महेश शर्मा के पुतले का दहन किया।
कांग्रेस की मनरेगा सैल के प्रदेश अध्‍सक्ष संजय दीक्षित ने भी
 कांग्रेेसियों द्वारा आहूत विरोध का  समर्थन। फोटो असलम सलीमीी
  श्री शर्मा ने 3 मई को लोकसभा में दिये अपने बयान में कहा था  कि अगले महीने से जेबर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाये जाने का काम शुरू हो जायेगा। वह जब बोल रहे थे तो एक सांसद ने उनसे पूछा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो आगरा में नही बनाना हैतो इस पर श्री शर्मा ने उपहास भरी मुस्‍कान के साथ कहा कि आगरा के बारे में भी बात करेंगे। किन्‍तु पूरे उत्‍तर के दौरान वह फिर आगरा के बारे में एक भी शब्‍द नहीं बोले। कांग्रेसियों ने इसे अत्‍यंत गंभीरता से लिया है तथ  कहा है कि जब जेबर में बनवाने के लिये 150 कि मी की उरियल दूरी 130 कि मी करवानी पडी तब आगर तो जेबर से महज 100 कि मी दूरी पर है तो इसका मतलब हुआ कि केन्‍द्रीय मंत्री ने आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाये जानेके हक और मांग को हमेशा के लिये समाप्‍त कर दिया।
 कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन का नेतृत्‍व जिला अध्‍यक्ष श्री दुष्‍यंत शर्मा ने किया जब कि प्रदर्शन करने वालों में सर्वश्री शिरोमणी सिंह, गोपाल पार्टी के फंटल संगठन मनरेगा  सैल के प्रादेशिक अध्‍रूक्ष संज दीक्षित, गुश्र,नरेश बडगूजर, कृष्‍णा तिवारी, मधुबाला, सरोज चौहान, राघवेन्‍द्र पचौरी, जसपाल राना, प्रताप सिह, सतबीर बन्‍ने,लक्ष्‍मी नारायण, आशाराम प्रजापित, आदि शामिल थे।
कांग्रेस पार्षद दल के नेता डा श्रोमणी सिह ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आगरा की मूलभूत जरूरत माना है,इसी लिये नगर निगम आगरा का 22 अर्पेल को विशेष अधिवेशन पार्षदों के सहयोग से आहूत करवाया था। यह सुखद और राहत कारी है कि नगर निगम सदन के सभी निर्वाचित और शासन के द्वारा नामित सदस्‍य इस मांग के साथ ही, इसी लिये यह प्रस्‍ताव बिना किसीविवादके सर्वसम्‍मति से पास हो गया था, यही नहीं इस पर मेयर श्री इन्‍द्रजीत आर्य और नगरायुक्‍त श्री इन्‍द्र विक्रम सिह तक ने आगरा की इस जरूरत पर बोलते हुए पार्षदों की अपेक्षा को जायज बताया था। इस बैठक में देश के हवाई अडडों के बीच की दूरी के कानून के साथ केन्‍्रदीय मंत्री के द्वारा अपने प्रभाव का दुरोपयोग कर मनमाने संशोधन करवाने के प्रयास की भी कडी आलोचना की गयी। अब तक देश में लागू कानूनो के अनुसार दो अंतर्राष्‍ट्रीयहवाई अडडों के बीच की दूरी न्‍यूनतम 150 कि मी होनी चाहिये जबकि केन्‍द्रीय मंत्री एविऐशन कानूनो में छेडछाड करके इस दूरी को 130 कि मी महज इस लिये करवाने पर आमादा हैं जिससे ग्रेटर नायडा क्षेत्र जो कि उनका निर्वाचन क्षेत्र है में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना संभव हो।केन्‍द्रीय मंत्री ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनो ाने का संभावित जी एम आर कंपनीकी इस वेदना तक को अपने राजनैतिकस्‍वथ्‍रूों के कारण नजर अंदाज करने पर आमादा है जो कि लगातार कहती रही है कि जेवर में में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना वित्‍तीय दृष्‍टिकोणसे बेहद घाटे का काम होगा, इसका लगातार संचालन करते रहनामुश्‍किल होगा।डा शिरोमणी  सिह ने कहा कि राजनैतिक दलों को राजनीति करने का हक है, हम भी राजनीति ही करते हैं, किन्‍तु श्री महेश चन्‍द्र शर्मा जैसी नहीं जिससे न तो राष्‍ट्रीय हित ही पूर होतेहो और नहींउस पद के साथ न्‍याय ही हो पा रहा हो जो कि चुने हुए जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री ने उन्‍हें सोंपा है।
श्री शिरोमणी सिह ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आगरा में बनाये जानेकी मांग कांगेस ने कभी भी अपनी राजनीति की लच्‍मण रेखा में पाबंद नहीं की है,यह आम जनता की नागरिक सुविधाओं से जुड अहम मसला है, कांग्रेस तो चाहतीहै कि राजनैतिक दल ही क्‍यों नागरिक संगठन भी इस मांग को मनवाने में बढचढकर हिस्‍सा लें।
कांग्रेस के महानगर अध्‍यक्षअबरार हुसेन कुरैशी ने कहा है कि आगरा के हितो के विरुद्ध कुछ भी करने की कोशिशकी गयी तो कांगेस उसका जबरदस्‍त विरोध करेगी।उन्‍होंने कहा है कि अगर हिम्‍मतहै तो प्रधानमंत्री  आगरा आकर कोठी मीना बाजारके मैदान में ही ग्रटर नोयडा में ही ताजइंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाये जाने की घोषण कर अपनेी पार्टी के 2017 मे होने वाले चुनावी अभियान को शुरू करके देख लें।