5 मई 2016

अमर सिंह दोस्त हैं जो भी कहना चाहें, उन्हें कहने का हक है : अमिताभ बच्चन

समाजवादी के पूर्व नेता अमर सिंह के अमिताभ बच्चन के परिवार के सम्बन्ध में दिए विचार के सम्बन्ध में  अमिताभ ने कहा कि अमर सिंह एक समय हमारे  परिवार के काफी करीब थे, वह  जो भी कहना चाहें, उन्हें वह कहने का हक है। बॉलीवुड सुपर स्टार ने  आगे कहा कि अमर सिंह दोस्त हैं, वह जो कहना चाहें, कह सकते हैं।