पाकिस्तानी मूल परिवार का पुत्र सादिक खान लंदन का नया मेयर चुना गया हैं। सादिक की जीत से आठ साल बाद ब्रिटेन लंदन में एक बार फिर लेबर पार्टी की वापसी हुई है। वह पाकिस्तानी बस चालक के पुत्र हैं। उन्हीं प्रतिद्वंद्वी कैंडिडेट जैक गोल्डस्मिथ से नौ अंक अधिक यानी 46 प्रतिशत मत मिले। वह ब्रिटेन की राजधानी लंदन के ‘सिटी हॉल' में पहले मुस्लिम मेयर के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे।
