6 मई 2016

विदेशी और प्रवासी भारतीय भी दूर बैठे बुक कर सकेंगे रेल टिकट

भारतीय रेल ने  अब विदेशी बैंकों के  क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा रेल टिकट खरीदने की सुविधा शुरू कर रहा हैं।  अब तक विदेशी लोग और प्रवासी भारतीय ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने में असमर्थ थे। भारतीय रेल (आईआरसीटीसी) विदेशी और एनआरआई को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करना चाहता हैं। ‘पैलेस आन व्हील’, ‘महाराजा’ जैसी लग्जरी सेवाएं अब विदेशी टूरिस्ट आसानी से अपने देश से ही बुक कर सकेंगे। अब तक विदेशी और एनआरआई पर्यटकों को टिकट बुक करने के लिए  टूर आपरेटरों और भारत में रह रहे  अपने रिश्तेदारों की मदद लेनी पड़ती थी।