18 अप्रैल 2016

बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से उखाड़ना होगा, राजस्थान में मोबाइल वैन का नया प्रयोग

बाल विवाह प्रथा जैसी कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए राजस्थान में एक खास  अभियान शुरू किया गया है। अभियान की शुरुआत  दौसा जिले  में मोबाइल मोटर वैन को हरी झण्डी दिखाकर और पोस्टर जारी  करके की गई  । इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश व प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक अजय रस्तोगी ने कहा  बाल विवाह  जैसी कुरीतियों को लोगों को डराकर नहीं उन्हें  समझाकर कर ही जड़ से मिटाया जाना संभव है। अजय रस्तोगी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाल  विवाह गंभीर समस्या के रूप में समाज में अब भी उपस्थित है। मोबाइल वैन द्वारा राजस्थान में गाओं गाओं जाकर लोगों की  सोच को जड़ से उखाड़ना होगा।