पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने कहा कि मेरी लड़ाई जया बच्चन है अमिताभ से नहीं। अमिताभ के पुत्र अभिषेक को अपने बेटे और ऐश्वर्या को अपनी बहु की तरह मानता हूँ। अमर सिंह ने यह भी कहा कि अमिताभ की मेरे प्रीति शिकायत थी कि मैंने उनके परिवार को सहारा ग्रुप के बोर्ड से हटावाया था। मैने उस समय अमिताभ को सलाह दी थी कि उस कार में नहीं बैठना चाहिए, जिसके ड्राइवर के बारे में जानकारी ना हो।कथित अनियमितता के आरोप में सहारा के मालिक सुब्रत राय आजकल जेल काट रहे हैं।
