![]() |
| पंकज और उनकी मीता। |
-- आस्ट्रलिया में ताजमहल तोड कर बनाये जायेगे लग्जरी फ्लैटस आगरा: हरताज महल की किस्मत आगरा में शाहजहां के द्वारा बनवाये गये ताजमहल जैसी नहीं होती, जिसे कि बनवाने वाला तो मजबूती से खडा रखने का इंतजाम करके गया ही था, बाद में बादशाहत खत्म हुए सैकडों साल बाद भी चुनी हुई सरकारें भी इसकी मजबूती और चमक को बरकरार रखने को लेकर लगातार लगी हुई है और टैक्स के रूप में जनता से उगाही धनराशि में से करोडों रूपये हरसाल खर्च किये जा रही हें।जमींदोज होने के कागार पर पहुँच चुका ताजमहल आस्ट्रलिया में है और इसके मालिक मालिकिन पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधा ओसवाल हैं।
जिस
प्रकार मुमताज के कहने भर पर शाहजहां ने ताजमहल को तामीर करवाना शुरू कर दिया था, ठीक इसी प्रकार राधा के कहने पर पंकज
ने इसे बनवा डाला था। बस अंतर यह था कि ख्वाइश बताने के बाद मुमताज चल बसी थी वहीं
राधा ने उसे बनते देखा था और अब इसे टूटते
हुए भी देख रही हैं।
ओसवाल
परिवार मूल रूप से भारत से जाकर आस्ट्रेलिया में बसा हुआ है। आस्ट्रलिया के
पर्थ शहर में रहता हैं,जहां बहने वाली स्वान नदी पर उसने
अपनी ड्रीम बिल्डिंग बनवायी हुई है। अब इसे तुडवा कर वहां लग्जरी अपार्टमेंट
बनाने का मंसूबा है।जिनमें से महज एक अपने लिये रखकर बाकी को नीलाम कर देने का इरादा
रखते हैं।ओसवाल परिवार को इस इमारत को तोडने की मजबूरी उन पर चढी 190 मिलियन आस्ट्रेलियन
टैक्स राशि है उन पर बकाया थी।इस परिवार की फर्टलाइजर कारोबार में खास साख थी, किन्तु बाद में एक बडे घाटे के दौर
से उन्हें गुजरना पडा। फलस्वरूप आस्ट्रेलिया से पाच साल बाहर भी रहना पडा।
फिलहाल आस्ट्रेलिया तो लैट आये हैं किन्तु जब तक टैक्स अदा नहीं कर देते तब तक
आस्ट्रेलिया से बाहर जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
