28 अप्रैल 2016

एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए पूरे देश में एक परीक्षा

उच्चतम न्यायालय ने एमबीबीएस और बीडीएस  पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पूरे देश  में एक ही साझा प्रवेश परीक्षा 'एनईईटी' आयोजित करने की अनुमति देदी । 2016-17  के अकादमिक सत्र की प्रवेश योजना  के  रास्ते को सुप्रीम कोर्ट ने  साफ कर दिया। इस परीक्षा में लगभग 6.5 लाख उम्मीदवारों के  भाग लेने  की आशा  है।